गुरुग्राम, नगर संवाददाता: स्थानीय सांसद और केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बृहस्पतिवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक की। यह बैठक सिविल लाइन स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की वजह से प्रभावित विकास कार्यों को गति प्रदान करें।
इस बैठक में जिला प्रशासन, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम के अधिकारियों ने भाग लिया। मंत्री ने जिले में बुनियादी ढांचे के सुधार को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। मुख्य रूप से उन्होंने जनसंख्या के लिहाज से ओल्ड ऐज होम बनवाने पर बल दिया और अधिकारियों से कहा कि वे यह आकलन कराएं कि शहर में कितने ओल्ड ऐज होम की आवश्यकता है। फिर इनके निर्माण की योजना तैयार करें। बैठक मौजूद मेयर मधु आजाद ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में बुजुर्गों के लिए ओल्ड ऐज होम बनवाने की मांग उनके पास आई है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के सेक्टरों की मार्केट, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं, पार्किंग, सामुदायिक केंद्रों के निर्माण, आटो मार्केट, ट्रांसपोर्ट मार्केट, मल्टीलेवल पार्किंग, आइएमटी मानेसर में गोल्फ कोर्स को शुरू करने, एचएसआइआइडीसी द्वारा अधिग्रहित 162 एकड़ भूमि ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों को पुन विकसित करने आदि विषयों पर केंद्रीय मंत्री ने विस्तार से चर्चा की।
मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर में खाली पड़ी एचएसवीपी की जमीन की चारदीवारी कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि सेक्टर-45 में मार्केट विकसित करने के लिए 25 दुकानों की नीलामी हो चुकी है। अब मार्केट बननी शुरू हो जाएगी। एचएसवीपी प्रशासक जितेंद्र यादव ने बताया कि आटो मार्केट और ट्रांसपोर्ट मार्केट बनाने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आइएमटी मानेसर में बने आठ होल के गोल्फ कोर्स को फिर से शुरू करने के भी निर्देश केंद्रीय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग, एचएसवीपी प्रशासक जितेंद्र यादव, निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह, संपदा अधिकारी विवेक कालिया, एचएसआइआइडीसी उद्योग विहार के एस्टेट मैनेजर सुनील पालीवाल व आइएमटी मानेसर के एस्टेट मैनेजर आरके जिदल, पूर्व मेयर विमल यादव, पार्षद कुलदीप यादव, सतीश यादव व अनिल यादव मौजूद रहे।