बादशाहपुर, नगर संवाददाता: मोहन नगर स्थित एक घर का ताला तोड़ चोर लाखों की नकदी व जेवरात लेकर चंपत हो गए। महिला की शिकायत पर भोंडसी थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। संतोष देवी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि रविवार रात वह परिवार के साथ एक शादी समारोह में गई थीं। रात तीन बजे जब लौटकर आईं तो मुख्य दरवाजे से लेकर सभी कमरों के ताले टूटे थे। कमरों में सामान बिखरा हुआ था। आलमारी में रखी बीस हजार रुपये के अलावा करीब पांच लाख के जेवर भी गायब मिले। पुलिस प्रवक्ता ने बताया मामले की जांच की जा रही है।
घर का ताला तोड़ कर चोरी
News Publisher