बादशाहपुर, नगर संवाददाता: बहरामपुर स्थित मधुसूदन कंपनी परिसर के बाहर खड़े कैंटर को चोर लेकर चले गए। वाहन मालिक की शिकायत पर बादशाहपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में गांव खांडसा में रहने वाले राहुल ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। उनके एक कैंटर को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला के गांव परशहरा निवासी राजीव कई माह से चला रहा था। राजीव ने कैंटर को मधुसूदन कंपनी के सामने खड़ा कर दिया था। सुबह जब वह गया तो वाहन नहीं मिला।
कंपनी परिसर के सामने से कैंटर चोरी
News Publisher