बादशाहपुर, नगर संवाददाता: बदमाशों को पकड़ने के लिए भोंडसी के पास बनाए गए क्राइम ब्रांच के नाके के पास से बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हो गई। वारदात 17 फरवरी की है। शिकायत के बाद भोंडसी थाना पुलिस ने रविवार शाम मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बता दें कि बदमाशों खास कर वाहन लूट तथा चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए ही यहां पर क्राइम ब्रांच की टीम ने नाका लगा रखा है। दरअसल वाहन चोरी करने वाले कई बदमाश नूंह जिले से आकर गुरुग्राम में वारदात करते हैं। इसी बात को देखते हुए नाके पर 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। भोंडसी निवासी रणधीर सिंह की पुलिस नाके के पास अपना कार्यालय खोल रखा है। उन्होंने अपनी बुलेट कार्यालय के पास ही खड़ी की रखी थी। कार्यालय से बाहर आने पर जब उन्हें बाइक नजर नहीं आई तो तलाश करने के बाद पुलिस को शिकायत दी। नाके के पास से बुलेट चोरी कर बदमाशों ने पुलिस को एक तरह से चुनौती दे डाली है।
पुलिस नाके के पास से ही चोरी हो गई बुलेट
News Publisher