गाजियाबाद, नगर संवाददाता: हरसांव की रहने वाले एक छात्र का जालसाजों ने फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर उसके मित्रों से मदद के नाम पर रकम मांगी है। जानकारी होने पर छात्रा ने कविनगर कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित छात्र अंकित शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि किसी ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर उनकी फोटो प्रोफाइल में लगाई है। इसके बाद आरोपी ने उनकी मित्र सूची में शामिल लोगों को रिक्वेस्ट भेज कर उन्हें अपनी मित्र सूची में शामिल कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी उनके सभी मित्रों को मैसेंजर से मदद के नाम पर रकम की मांग कर रहा है। उन्हें अपने एक मित्र से ही मामले की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है। कविनगर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के अधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छात्र का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर पैसे मांगे
News Publisher