गाजियाबाद, नगर संवाददाता: मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में विजय नगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह हादसा 29 जनवरी की दोपहर का है। मृतक के पुत्र ने अब विजय नगर कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है। मूलरूप से मैनपुरी के रहने वाले मृतक के पुत्र कौशल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता श्यामसुंदर 29 जनवरी की दोपहर मेरठ एक्सप्रेसवे से इंदर कॉलेानी स्थित घर पर आ रहे थे। जैसे ही वह लकी मोट्र्स के पास पहुंचे, गाजीपुर की ओर से आ रहे किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल उनके पिता को पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
सड़क दुर्घटना में मौत पर केस दर्ज
News Publisher