खेती बचाओ देश बचाओ संघर्ष समिति का धरना 62वें दिन भी जारी

News Publisher  

कैथल, नगर संवाददाता: किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर खेती बचाओ देश बचाओ संघर्ष समिति कैथल द्वारा रिलायंस पैट्रोल पंप जींद रोड़ कैथल पर दिया जा रहा धरना 62वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता किसान नेता बलबीर सिंह सजूमा ने की। उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते किसान सभा के जिला प्रधान महेंद्र सिंह ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कल धरना स्थल पर व गांव बड़सिकरी में सरदार अजीत सिंह की जयंती मनाई जाएगी। सरदार अजीत सिंह शहीदे आजम भगत सिंह के चाचा थे उन्होंने 1907 में पगड़ी संभाल जट्टा आंदोलन की अगवानी की थी यह आंदोलन 9 महीने चला व किसानों की जीत हुई थी 24 फरवरी को दमन विरोधी दिवस मनाया जाएगा व 26 फरवरी को युवा किसान दिवस और 27 फरवरी को शहीद चंद्रशेखर आजाद व गुरु रवि दास जयंती किसान मजदूर एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। उन्होंने दोहराया कि यह किसान आंदोलन उस समय तक जारी रहेगा, जब तक कि कृषि संबंधी तीनों काले कानून, बिजली बिल 2020 वापिस नहीं होते व एम.एस.पी. की गारंटी नहीं दी जाती। उन्होंने सरकार से मांग की कि तेल की बड़ी हुई कीमतें तुरंत घटाई जाएं, क्योंकि इससे महंगाई बढ़ रही है एक बार फिर गांव-गांव किसानों व मजदूरों की मीटिंग करके उन्हें बारी-बारी से दिल्ली भेजना सुनिश्चित किया जा रहा है। आज भी नजदीकी गांवों से महिला व पुरुष किसानों ने धरने में हिस्सा लिया। आज धरने को रिटायर्ड कर्मचारियों के नेता अशोक शर्मा, किसान नेता सुखपाल खुराना व राम कुमार नम्बरदार ने भी सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *