कैथल, नगर संवाददाता: वन विभाग मजदूर यूनियन कैथल का धरना वन मंडल कार्यालय कैथल पर 6वें दिन भी जारी रहा, जिसकी अध्यक्षता विजय शर्मा राज्य व जिला प्रधान वन मजदूर यूनियन में की तथा मंच का संचालन नरेश कुमार जिला सचिव वन मजदूर यूनियन जिला कैथल ने की। आज के धरने पर मजदूरों व महिलाओं ने भाग लिया। धरने को सम्बोधित क रते हुए विजय शर्मा ने बताया कि वन मजदूर पिछले 7 दिनों से अपनी जायज मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन वन मंडल अधिकारी के कानों में अभी तक जूं नहीं रेंग रही। अगर वन मंडल अधिकारी द्वारा मजदूरों की मांगों को लागू नहीं किया तो यह आंदोलन उग्र रूप ले लेगा, जिसकी पूर्णयता जिम्मेवारी वन मंडल अधिकारी कैथल व प्रशासन की होगी। 23 फरवरी को मजदूर प्रदर्शन करते हुए अपनी जायज मांगों के लिए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे। प्रदर्शन में सर्वकर्मचारी के सदस्य व सीआईटीयू के नेता भी भाग लेंगे। आज धरन को नरेश कुमार, प्रवीण कुमार आदि नेताओं ने सम्बोधित किया।
मांगों को लेकर वन मजदूर प्रदर्शन कर आज सौंपेंगे डीसी को ज्ञापन
News Publisher