एंटी नारकोटिक सैल द्वारा मुख्य नशा स्पलायर सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

News Publisher  

कैथल, नगर संवाददाता: एंटी नारकोटिक सैल द्वारा उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए स्मैक तस्कर व मुख्य स्पलायार सहित दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये, जिनके कब्जे से 15.100 ग्राम स्मैक, 500 ग्राम डोडापोस्त तथा 4000 रुपए ड्रगमनी बरामद की गई है। दोनों आरोपी सोमवार को अदालत में पेश कर दिए गये, जहां से उन्हें न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी सबइंस्पेक्टर बलजीत सिंह की टीम सांयकालीन गश्त दौरान खरकां क्षेत्र में मौजूद थी। एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत पुलिस द्वारा दिलदार राम उर्फ दारी निवासी खरकां के मकान पर दबिश देकर संदिगध दिलदार राम को काबु कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी गुहला किशोरी लाल के समक्ष पुलिस द्वारा जब संदिगध की नियमानुसार तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक पोलोथिन में 15.100 ग्राम स्मैक बरामद हुई। थाना गुहला में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे चैकी रामथली पुलिस के एएसआई दलबीर सिंह द्वारा आरोपी को एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूला कि उसके द्वारा यह स्मैक उसके ही गांव निवासी विक्की राम से खरीदी गई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया एएसआई दलबीर सिंह द्वारा मुस्तैदी का परिचय देकर की गई त्वरित कार्रवाई दौरान गांव खरकां में दबिश देकर आरोपी विक्की राम को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से 500 ग्राम डोडापोस्त तथा 4000 रुपए ड्रगमनी बरामद कर ली गई, जबकि शेष नकदी आरोपी इस मध्य खर्च कर चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *