नई दिल्ली, नगर संवाददाता: झारखंड से दिल्ली सहित अन्य राज्यों में ड्रग्स की तस्करी करने वाली एक महिला को दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 18 फरवरी को पहले महिला के नाबालिग बेटे को 26 ग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा। फिर, उसकी निशानदेही पर महिला भी पकड़ी गई। पूछताछ में पता चला है कि महिला मानव तस्करी में भी लिप्त थी।
पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर पीके झा की टीम को 18 फरवरी को सूचना मिली कि खिड़की एक्सटेशन में एक नाबालिग ड्रग्स लेकर आने वाला है। टीम ने छापा मार कर नाबालिग को दबोचा। पूछताछ में पता चला कि उसकी मां ही उससे ड्रग्स तस्करी करवा रही है। इसके बाद नारकोटिक्स सेल ने मालवीय नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर महिला के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया।
झारखंड से बच्चे लाकर दिल्ली में बेच देती थी
पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला ड्रग्स के साथ बच्चों की तस्करी भी करती थी। वह झारखंड से बच्चे लाकर उन्हें दिल्ली व अन्य राज्यों में बेच देती थी। महिला इसी तरह के मामले में पांच साल जेल में रहकर आ चुकी है। आरोपी महिला की झारखंड पुलिस को भी तलाश है। महिला अपने बेटे से स्कूल बैग में ड्रग्स की तस्करी करवाती थी, ताकि उस पर कोई शक न करे। वह केवल ऑर्डर पर ही ड्रग्स देती थी।