कोंडली-त्रिलोकपुरी में सिसोदिया ने निकाली पदयात्रा

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली नगर निगम के पांच वार्डों में हो रहे उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी ताकत झोंक दी है। रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी आप के समर्थन में वार्ड में पदयात्रा निकालकर जनसंपर्क अभियान चलाया और पार्टी के लिए वोट मांगा।

उपमुख्यमंत्री ने कोंडली और त्रिलोकपुरी वार्ड में पदयात्रा निकाली। इस दौरान उनके साथ स्थानीय आप विधायक भी मौजूद रहे। पार्टी का दावा है कि इस दौरान वहां स्थानीय लोगों को खूब समर्थन मिला। वहीं, दूसरी तरफ सत्येंद्र जैन ने रोहिणी सेक्टर-24 में सार्वजनिक बैठक करके जनता से वोट देने की अपील की। राजेंद्र पाल गौतम ने भी पार्टी के लिए कोंडली में प्रचार किया। बताते चलें कि एमसीडी के पांच वार्डों में हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रोजाना स्थानीय जनता के साथ संवाद कर रहे हैं। पार्टी पांच निगम वार्ड के उपचुनाव को एक साल बाद होने वाले निगम चुनाव से पहले का सेमीफाइनल मान रही है। पार्टी का दावा है कि जनता भाजपा के 15 साल के कार्यकाल से परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *