सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना शहर सोनीपत की पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी भारत पुत्र सुनील निवासी भदाना जिला सोनीपत को गिरफतार किया है।
सोनीपत की पुरानी पुलिस चैकी पुलिस को जटवाडा में उक्त युवक भारत संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर मिला। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध थाना शहर सोनीपत में मामला दर्ज किया गया।
गिरफतार आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि इस अवैध हथियार को अपने साथी विकास निवासी भदाना से लिया था। साथ ही आरोपी ने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर गत एक फरवरी को गांव सोहटी से मोटर साईकिल व मोबाईल लूटने की घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।