डाकघर में नौकरी दिलाने के नाम पर सगी बहनों से लाखों ठगे

News Publisher  

दादरी, नगर संवाददाता: कस्बे की गुर्जर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने डाकघर और उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर दो बहनों सहित तीन लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जनपद हापुड़ के धौलाना निवासी एक युवक ने शुक्रवार को कोतवाली में शिकायत दी कि गुर्जर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसकी दोनों बहनों की नौकरी दिल्ली डाकघर में लगवाने के लिए तीन लाख रुपये लिए थे। कई वर्ष बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगी। दबाव बनाने पर आरोपी ने 60 हजार वापस दे दिए। बाकी रुपये मांगने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।

इसी व्यक्ति ने हापुड़ के बासतपुर गांव निवासी एक किसान से सात लाख रुपये लिए थे। आरोपी ने किसान के बेटे को यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती कराने का आशवासन दिया था। किसान ने जमीन बेचकर रुपये दिए थे। एसएचओ दादरी राजवीर सिंह चैहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कई फर्जीवाड़े के मामले संज्ञान में आए हैं। जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *