ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के सिर में कैंची मारकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि वह कई दिनों से थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की है।
पुलिस के मुताबिक, गांव हल्दौनी में रहने वाले मुकेश कुमार ने ईकोटेक-3 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि आरोपी 12 फरवरी की रात करीब 9 बजे उनके घर में घुसे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर कैंची से उसके सिर पर हमला कर घायल कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गए। इस दौरान आरोपी घर में रखी नगदी लूटकर भाग गए।
वहीं, पीड़ित ने बताया कि घटना के छह दिन बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। वह थाने के चक्कर काट रहे हैं। वहीं, इकोटेक-3 थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।