बिजली अधिकारी व कर्मचारियों के काम पर होगी तरक्की

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: शहर में बिजली अधिकारी व कर्मचारियों के काम पर ही उनकी तरक्की की जाएगी। इसके लिए हर महीने के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसमें देखा जाएगा कि बिजली अधिकारी व कर्मचारी किस तरह उपभोक्ताओं को सेवा उपलब्ध करा रहे हैं। इसके साथ ही बिजली ढांचे में सुधार, बेहतर सप्लाई और राजस्व में किस तरह से कार्य कर रहे हैं।

निगम के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि बीते दिनों ऊर्जा मंत्री ने ट्विटर करके दिशा-निर्देश दिए हैं कि उपभोक्ता सेवाओं व इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारों और राजस्व संग्रह को कर्मी के परफॉर्मेंस से जोड़ा जाएगा। इसमें जेई से लेकर सीएमडी की एसीआर से जुड़ेगी। सभी स्तर पर प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी।

इससे सबसे ज्यादा ऐसे कर्मी व अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई है कि जो अब तक के केवल खानापूर्ति करके ही नौकरी चला रहे थे। अब उन्हें भी अपना कार्य दिखाना होगा। बेहतर कार्य नहीं करने पर उनकी तरक्की तो रुकेगी ही, इसके साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी जाएगी।

उन्होंने बताया कि हर महीने के अंतिम सप्ताह में इसकी समीक्षा की जाएगी। इस व्यवस्था के तहत उपभोक्ताओं की समस्याओं का भी त्वरित समाधान हो सकेगा। उपभोक्ताओं को छोटे-छोटे कार्य के लिए बार-बार निगम कार्यालय के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे।

निगम अधिकारी व कर्मचारियों के प्रदर्शन को सुधारने और उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए यह व्यवस्था की गई है। इसमें बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। जबकि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *