नोएडा, नगर संवाददाता: डीएससी रोड (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) पर बन रहे एलिवेटेड रोड के एक पिलर का सरिया वाला जाल शुक्रवार को अचानक गिर गया। इसके नीचे दबने दो मजदूर घायल हो गए। सुरक्षा के इंतजाम होने तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य बंद रहेगा। वहीं लापरवाही बरतने पर यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन पर 10 लाख का जुर्माना और वरिष्ठ प्रबंधक सहित तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस मामले के लिए जांच कमेटी भी गठित कर दी गई है।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के पिलर संख्या-28 पर निर्माण के लिए बरौला गांव के सामने स्टील बांधने का काम किया गया था। यह शुक्रवार सुबह करीब पौने 11 बजे गिर गया। इससे बराबर में पिलर संख्या-27 पर काम कर रहे दो मजदूर घायल हो गए। एक मजदूर के पैर व दूसरे के पीठ में चोट लगी है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर जांच करने को कहा। जांच में सामने आया कि यह रस्सी से बंधा हुआ था, इसके खुलने से ऐसा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में निर्माण कंपनी यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन को कारण बताओ नोटिस जारी कर काम में लापरवाही बरतने पर 10 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक व सहायक प्रबंधक को सुपरवीजन न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सीईओ ने निर्देश दिया है कि जब तक सुरक्षा के पूर इंतजाम न हो जाएं तब तक साइट पर दोबारा से काम न शुरू किया जाए। इसकी पुष्टि भी प्राधिकरण स्तर से करा ली जाएं।
इस मामले में सीईओ ने महाप्रबंधक एवं बाहय जांच एजेंसी मै. राइटस की दो सदस्य समिति का गठन कर घटना की विस्तृत जांच की जाए। अन्य सभी बड़ी परियोजना में इस प्रकार का हादसा न हो, इसके लिए चार दिन में बेहतर सुरक्षा उपायों के सुझाव देने के निर्देश दिए गए हैं।
एक महीने पहले 19 जनवरी 2021 को एलिवेटेड रोड के निर्माण की दौरान एक क्रेन बिजली के हाइटेंशन तार से टकरा गई थी। इससे क्रेन में सवार एक मजदूर झुलस गया था। इससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा भंगेल गांव के सामने हुआ। इसमें भी निर्माण कंपनी की लापरवाही सामने आई थी।