फतेहपुर, नगर संवाददाता: ललौली थाना क्षेत्र में बांदा-बहराइच राज्य मार्ग पर दशवां मील के समीप बुधवार की मध्य रात्रि के करीब ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल लाते समय एक की रास्ते में मौत हो गई, जबकि साथी का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। ललौली थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप तिवारी ने बताया कि गाजीपुर थाना के चक काजीपुर गांव निवासी अंकित 25 वर्ष अपने साथी कुलदीप 19 वर्ष के साथ बुधवार की रात लगभग 11 बजे बाइक से कहीं से वापस गांव जा रहा था। दशवां मील के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एसएचओ ने बताया कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां अंकित को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव का गुरुवार को विच्छेदन कराया जायेगा।
सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
News Publisher