मां-बेटी ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

News Publisher  

फतेहपुर, नगर संवाददाता: खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदों गांव के पास गुरुवार की सुबह बड़े भीट बाबा देवस्थान के सामने से गुजरी रेलवे लाइन में पुलिस ने ऐलई गांव निवासिनी मां-बेटी के क्षत-विक्षत् शव बरामद किया। पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर दोनों की मौत हुई है। प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब दस बजे ऐलई गांव निवासी सुरेश रैदास की पत्नी राजरानी 40 वर्ष और बेटी पूजा 18 वर्ष किसी को कुछ बताए बिना ही घर से निकलीं थीं उन्होंने बताया कि सुरेश खागा की एक दुकान में पल्लेदारी करता है। उसने बेटी पूजा की शादी तय कर दी थी। एसएचओ ने परिजनों के हवाले से बताया कि जिस युवक से पूजा की शादी तय हुई थी, उसका घर आना-जाना अधिक हो गया था। सुरेश इसका विरोध करता था। मां-बेटी को यह बात नागवार लग रही थी। इसी से क्षुब्ध होकर मां-बेटी ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *