मन्दिर के रास्ते को दबंगो ने किया अवरुद्ध, डीएम से लगाई गुहार

News Publisher  

फतेहपुर, नगर संवाददाता: मन्दिर को जाने वाले मार्ग को दबंगो द्वारा अवरुद्ध किये जाने का आरोप लगाते हुए ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम उरौली निवासी हरदीप सिंह एडवोकेट ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए मन्दिर के मार्ग को खुलवाने की गुहार लगाई। डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के प्राचीन मंदिर को जाने वाले रास्ता को दबंगो द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है जिससे मन्दिर को जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा हैं उन्होंने बताया कि मुत्तौर की मुस्तकिल भूमि गाटा नं0-761 क से धार्मिक स्थल जाने के लिये सैकड़ो वर्ष पुराना रास्ता बना था जिसको ग्राम उरौली निवासी आपराधिक प्रवत्ति के शिवकुमार सिंह पुत्र रजोले सिंह व उसके लड़के पवन कुमार सिंह, व शक्ति प्रताप सिंह व उसके भाई रवीन्द्र सिंह की विधवा चुन्नू देवी ने चार माह पहले गुण्डई व दबंगों के बल पर बन्दकर दिया है जिससे सैकड़ो वर्ष पहले से आम ग्रामीणों का पूजा करने व अन्य कार्यो के लिए आवागमन होता रहा है। रास्ता बंद होने से अब ग्रामवासी पूजा आदि करने के लिए नही जा पाते है। जिससे ग्रामीणों की धार्मिक भावनाओं को कष्ट पहुंचा है व आकोश है उन्होंने कहाकि यदि मन्दिर का रास्ता नही खुलवाया गया तो समाज के लोगों में आशान्ति फैल सकती है। उन्होंने बताया कि अपराधी प्रवत्ति के दबंगो द्वारा मन्दिर जाने वाले लोगो के साथ अभद्रता की जाती है। उन्होंने श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए मन्दिर को जाने वाले मार्ग को खुलवाए जाने की गुहार लगाई। साथ ही दोषी दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *