जगराओं, पंजाब, दविन्दर जैन: राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए दान देने जगराओं निवासी भी आगे आ रहे हैं। इस मौके श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य श्री राम मंदिर बनने के लिए समस्त जगराओं निवासी जरूर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि दान भारतीय सनातन समाज की पुरातन विशेषता रही है। इसी पुरातन परंपरा के अनुसार हम सबको श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु यथाशक्ति दान व सहयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि भव्य श्री राम मंदिर 2.7 एकड़ क्षेत्रफल में फैला होगा, जिसका निर्माण क्षेत्र 5 7400 वर्ग फुट होगा और कुल लंबाई 360 फुट, चौड़ाई 235 फुट, ऊंचाई 161 फुट जिसमें 5 मंडप और 3 तल होंगे और प्रत्येक तल की ऊंचाई 20 फुट होगी। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर देश की धरोहर है तो इस भव्य निर्माण के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए और योगदान जरूर करना चाहिए। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जगराओं के अधिकारी हरविंदर बंसल, डॉक्टर बीवी सिंगला, नवीन गोयल, हर्ष सिंगला, मुकेश कुमार, मिक्की, जितेंद्र गर्ग, राज वर्मा, शिवदीप, विवेक गुप्ता, अश्वनी कुमार राकेश लुम्बा, राहुल, अंकुश, बॉबी गर्ग, राकेश सिंगल, गोलडी, रवि कुमार, मुनीश जैन, शम्मी और लगभग सभी मेंबर हाजिर थे।
राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए दान देने जगराओं निवासी भी आये आगे
News Publisher