नशीली गोलियों सहित एक गिरफ्तार

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: लुधियाना देहाती के एस.एस.पी सरदार चरणजीत सिंह जी सोहल आई पी एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत आज सुखनाज सिंह (पी पी एस) डी एस पी सव डिवीजन राएकोट, एस.आई अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल मुख अफसर थाना हठूर के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर ए एस आई जगजीत सिंह 478/ मोगा ने पुलिस पार्टी सहित रामा रोड पर नाकेबंदी कर संदीप सिंह उर्फ मनी पुत्र सतपाल सिंह निवासी हठूर को गिरफ्तार कर उससे 600 नशीली गोलियां बरामद की। आरोपी खिलाफ मुकदमा नं 9 दिनांक 6/2/21के अंतर्गत 22-61-85 एन.डी.पी. एस एक्ट थाना हठूर रजिस्टर किया गया। उक्त आरोपी से आगे तफदीश कर मुख्य समगलरों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *