नगर निगम के चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से सरगर्मियां हुई तेज

News Publisher  

जगराओ, पंजाब, रमन जैन: नगर पालिका के चुनाव के चलते हर पार्टी में काफी जोश पाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर वार्ड नं 18 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार समाज सेवी कामरेड स्वर्गीय प्रेमचंद शर्मा जी के बेटे एडवोकेट रविन्द्र पाल सिंह(राजू कामरेड) ने आज डोर टू डोर जाकर वोटरों से सम्पर्क किया वहीं दूसरी ओर उनके छोटे भाई जतिन्द्र पाल राणा पूर्व कौंसलर भी वार्ड नं 22 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के पद् पर चुनाव लड़ रहे हैं दोनों भाईयों को वोटरों की ओर से भारी समर्थन मिल रहा है इस अवसर पर एडवोकेट के साथ काका मित्तल, राजू अग्रवाल, बव्वू, दीपक गोयल, सुखनन्दन लाल, बंटी जैन, राजेन्द्र जैन, काला ओसवाल, सोमनाथ गोयल अमरजीत गरचा आदि के इलावा वार्ड नं 18 के वोटरों ने पूरा सहयोग दिया।

WhatsApp Image 2021-02-06 at 3.00.45 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *