जगराओ, पंजाब, रमन जैन: गुरू नानक सहारा सोसायटी एंव स्वर्गीय संसार चंद वर्मा यादगारी ट्रस्ट की और से 139वां पैंशन वंड समारोहआर, के, सी, सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया।उक्त जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान कैप्टन नरेश वर्मा एंव प्रेम वर्मा ने बताया कि वह अपने पिता स्वर्गीय श्री संसार चंद वर्मा जी की याद में पिछले 138 महीनों से 26स बुजुर्गों को पांच-पांच सौ रुपये पैंशन एंव जरूरतमंद सामान दे रहे हैं इस बार उनके छोटे भाई अविनाश वर्मा ने कैनेडा से अपने पिता जी की याद में राशि भिजवाई है।यह राशि संस्था के चेयरमैन सरदार गुरमेल सिंह ढिल्लों यु के जी की अगुवाई में बुजुर्गों को दी गई। इस अवसर पर एडवोकेट नवीन गुप्ता, डॉक्टर राकेश भारद्वाज, गुरिन्द्र सिंह सिध्दू, राज कुमार भल्ला, राजेन्द्र जैन, जतिन्द्र बांसल, कृष्ण बजाज, मैनेजर पी, एन वी राजिंदर सेतिया, मैनेजर विशाल गुप्ता, दलजिन्द्र सिंह सेखों, प्रदीप गुप्ता, रमन जैन, दविन्द्र जैन, अश्विनी शर्मा, ओ,पी, भंडारी, मैडम कंचन गुप्ता, सुमनप्रीत खैहरा, अंजू गोयल के इलावा स्कूल का स्टाफ हाजिर था। इस अवसर पर वर्मा परिवार की ओर से पिता जी की याद में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लंगर भंडारे का भी प्रबंध किया गया था आए हुए सभी मेहमानों ने स्वर्गीय श्री संसार चंद वर्मा जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको याद किया। आखिर में कैप्टन नरेश वर्मा ने उनके पिताजी के इस समारोह मेंआए हुए सभी महानुभावों का धन्यवाद किया।
बुजुर्गों को कैनेडा से पैंशन भेज मनाई पिता की 12वीं बरसी
News Publisher