जगराओ, रमन जैन: स्थानीय गुरु नानक सहारा सोसायटी एवं स्वर्गीय संसार चंद वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर के नीचे कैप्टन नरेश वर्मा जी की योग अगुवाई में श्री राधा रानी राइस मिल के मालिक सुरेश सिंगला एवं सरदार मंजीत सिंह ग्रेवाल जी ने 25स बुजुर्गों को महीनावार पैंशन देकर उनका होसला बढाया। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान नरेश वर्मा जी ने बताया कि आज उनकी संस्था द्वारा यह 130स वां पैंशन एवं राशन वितरण समारोह कानुन की पालना करते हुए मनाया गया है जिसमें मुल्लांपुर स्थित श्री राधा रानी राइस मिल के मालिक सुरेश सिंगला एवं सरदार मंजीत सिंह ग्रेवाल जी ने अपनी नेक कमाई में से 25स बुजुर्गों को महीनावार पैंशन देकर उनका होसला बढाया।इस नेक कार्य में एडवोकेट नवीन गुप्ता प्रधान आर, के, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जतिन्द्र बांसल, दविन्द्र जैन, मनी धीर, समाज रत्न श्री राजिंदर जैन, गुरिन्द्र सिंह सिध्दू, जेसी डाॅ राकेश भारद्वाज, अमित खन्ना, नरेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, मैडम कंचन जी, सुमन खैहरा जी, मोनिका जी, हरप्रीत कौर तनेजा एवं मैडम योगिता ने सहयोग किया। अंत में आए हुए सभी बुजुर्गों को एवं मेहमानों को अल्पाहार करवाया गया।
गुरू नानक सहारा सोसायटी की ओर से दी गई पैंशन
News Publisher