राजस्थान, कालूराम: तेलंगाना जिला सूर्यापेट विलेय कोदाड़ मैं घटना घटी नाम दिनेश कुमार राजस्थान निवासी बाड़मेर डिस्ट्रिक्ट गुडामालानी का रहने वाला है दिनांक 15/09/2020 की घटना दिनेश कुमार सुबह 10ः00 बजे काम पर निकला कोमरभंडा गांव में स्टील रेलिंग का काम करने किसी और के घर पर गया वहां पर स्टील का पाइप नीचे से फस्र्ट फ्लोर पर पाइप खींचने से करंट का वायर टच होने से करंट का झटका लगने से दिनेश कुमार बेहोश हुआ आस-पास वाले लोग भाग कर आए फिर बेहोशी की हालत में आॅटो रिक्शा की सहायता से अस्पताल को रवाना हुए तो दिनेश कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया फिर उसे गवर्नमेंट अस्पताल में पहुंचाया वहां मौके पर एस.आई साहेडलू सार, ए.एस.आई कुंदन लिंगाया सार, शैतान सिंह राजपुरोहित, सरवन कुमार, मनोहर जी, मोहनलाल चौधरी, गवर्नमेंट अस्पताल में मौजूद थे फिर बाॅडी का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
खाली हाथ आया बंदा खाली हाथ ही गया
News Publisher