उत्तर प्रदेश, संदीप उपाध्याय: जौनपुर जलालपुर थाना क्षेत्र के बरबसपुर (सिरकोनी) का निवासी महेंद्र मौर्य (38) किसी कार्य से जलालपुर सब्जी मंडी आया था। सुबह करीब दस बजे वह थानागद्दी-जलालपुर सड़क मार्ग पर सड़क के किनारे खड़ा थी। जमीन पर गिर गई पेन झुककर उठा रहा था, तभी थानागद्दी की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार बाइक सवार धक्का मारते हुए भाग गया। बुरी तरह से घायल महेंद्र को सीएचसी रेहटी ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया। रेफर किए जाने पर वाराणसी ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
सड़क हादसे में गयी युवक की जान
News Publisher