पश्चिम बंगाल/सुनील कुमार : ग्लोबल वार्मिंग को हम सब कम करना चाहते है। पर कितने लोग इसे कार्यान्वित करते है। ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के उपलक्ष्य में पश्चिम बंगाल स्थित शाकंभरी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने अपनी सीएसआर योजना के तहत पुरुलिया जिला अंतर्गत नितुरिया प्रखंड के लक्ष्मणपुर में पौधरोपण तथा पौधा वितरण का आयोजन किया। 07 अगस्त 2019 बुधवार, प्रथम दिवस 600 पौधे ग्रामीणों में आवंटित किए गए। कार्यक्रम में 2000 पौधों के आवंटन का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पंजाब नेशनल बैंक के ड्यूटी मैनेजर सुमेश कुमार द्वारा मंगल दीप जलाकर किया गया। ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ इस मौके पर उपस्थित थे शाकंभरी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सीएमडी दीपक कुमार अग्रवाल, ईडी कॉरपोरेट एस के सचान, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मृत्युंजय चट्टोपाध्याय, जनसंपर्क अधिकारी रंजय खासनवीस।
इस दौरान मुख्य अतिथि सुमेश कुमार ने ग्लोबल वार्मिंग के परिप्रेक्ष्य में पौधारोपण के विशेष महत्व से ग्रामीणों को अवगत कराया। वर्ष ऋतु में वृक्षारोपण के फायदे बताये। तत्पश्चात कंपनी के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल ने कहा कि शाकंभरी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की ओर से इस वर्ष 15000 पौधे लगाने और उनके देखरेख का संकल्प लिया गया है। पुरुलिया जिला अंतर्गत नितुरिया प्रखंड के मदनडीह ग्राम के करीब स्थित शाकंभरी इस्पात एंड पावर लिमिटेड तथा रुकनी स्थित ब्रेवो इस्पात की ओर से 10000 पौधें लगाने का संकल्प लिया गया है।
उन्होंने अपने इस संकल्प में ग्रामीणों का सहयोग मांगा। वहीं कहा कि जनकल्याण के कार्य अब लगातार चलते रहेंगे। पत्रकारों ने उनसे कारखाने से उत्पन प्रदूषण के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे कृत संकल्पित हैं कि प्रदूषण उत्पन्न न हो। इस कारणवश उन्होंने कारखाने में तकनीकी उपाय किये है। यदि कारखाने से प्रदूषण होता है तो राज्य सहित केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नजर उनपर लगातार बनी हुई है।
हर भारतीय यदि एक वृक्ष भी लगाए तो हमारा भारतवर्ष हरियाली की चादर ओढ़े ग्लोबल वार्मिंग का मुकाबला कर सकता है और प्रदूषण को उत्पन्न होने से रोक सकता है। इस प्रकार हम स्वच्छ भारत के निर्माण में अपना सहयोग दे सकते है।