अंबाला, गुरप्रीत सिंह : नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में महाऋषि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी मे जिला स्तरीय युवा संसद में भाग लेने हेतु स्क्रीनिंग का आयोजन चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की इस पहल से युवाओ को सांसद बनने का मौका मिलेगा और समाज की समस्याओ पर विचार विमर्श कर उनके समाधन की बात की जाएगी। 17-19 जनवरी को स्क्रीनिंग कर जिला संसद प्रतियोगिता कें लिए चयन की जाएगा तथा उसके बाद 24 जनवरी को जिला युवा सांसद का आयोजन किया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र अंबाला द्वारा ग्रामीण युवाओ की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर है। जो भी युवा सरकार तक अपना आईडिया पहुचाना चाहता है वह 19 जनवरी तक यूनिवर्सिटी में आकर अपना चयन करवा सकता है। अंबाला जिला के विभिन्न गांव से आज विशाल हिन्दुस्तानी, सुनैना गुप्ता, नितिन देशवाल, अवनि देशवाल, अभय, अनुभव, नेहा, हिमांशी, गगन, गोबिंद इत्यादि मौजूद रहे। नेहरू युवा केंद्र अंबाला से कार्यक्रम समन्वयक ललित कुमार, राष्ट्रीय युवा कोर ललित अरोरा, सुनील , कृष्ण, जसबीर साथ मे मौजूद रहे।
ग्रामीण युवा बढ़ चढ़कर ले रहे है युवा संसद में भाग
News Publisher