कोटा, लोकेश शर्मा : कोटा में दिल्ली-मुम्बई रेलवे लाइन पर देर रात को एक 5 साल का मासूम बालक घुमता हुआ दिखाई दिया। सूचना पर चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंची ओर मासूम बालक के परिजनों की तलाश की। लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी मासूम के परिजनों के बारे में जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद चाइल्ड लाइन ने बच्चे को करणी विकास समिति को सुपुर्द कर दिया। करणी आश्रम की हाउस मदर नीलम ने बताया की मासूम बालक अपना नाम अंबू बता रहा है इसके अलावा उसे ओर कुछ पता नहीं है। वहीं मासूम के हाथ ओर पैर पर हल्की खरोंच के निशान है। ऐसे में मामूम बच्चे का ईलाज भी करवाया जा रहा है। तो साथ ही परिजनों की तलाश की जा रही है।
रेलवे ट्रैक पर मिला 5 साल का मासूम बालक
News Publisher