रांकावत जाति समाज संस्था बिरामी का शपथ ग्रहण समारोह 19 जनवरी को

News Publisher  

पाली, विजय वैष्णव : रांकावत जाति समाज संस्था बिरामी चोकी द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 19 जनवरी को रखा गया है। संस्था के मीडिया प्रभारी श्री विजय वैष्णव सांडेराव ने बताया कि संस्था का नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री फुटर दास सादडी ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया एवम शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम में सन्त सानिध्य महंत श्री हरिदास जी महाराज खूणीया अम्बाजी, महंत श्री जेठाराम दास जी महाराज ठाकुर द्वारा आहोर। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र स्वामी दिल्ली, समारोह अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संघवी बाबू लाल शर्मा तखतगढ़ एवम विशिष्ट अतिथि के तौर पर गोडवाड की सभी क्षेत्रीय संस्थाओ के अध्यक्ष होंगे। कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष फुटरदास, सभाध्यक्ष रणछोड़ दास कोसेलाव, महामंत्री कन्हैया लाल राजकोट, मन्त्री पुष्कर दास रानी, कोषाध्यक्ष मफत लाल  सिरोही व समस्त कार्यकारिणी एवम सकल समाज बन्धु लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *