लोहड़ी पर्व के अवसर पर सशक्त बेटी महोत्सव का आयोजन

News Publisher  

hअंबाला, गुरप्रीत सिंह : प्रयास समाज़ सेवा संस्थान की महिला कोर्डीनेटर ड़ा इन्दु विज व प्रवक्ता नीति जैन ने बताया की प्रयास ने आज का कार्यक्रम लोहडी के पावन अवसर पर बेटियों के लिये मनाया। प्रदेश व अन्य जगह से आई 71 ऐसी बेटियों को सम्मानित किया जिन्होने आज समाज में अपने बलबूते पर किसी ना किसी क्षेत्र में बेहतर तरह से स्थापित किया हुआ है। इनमें आरती चावला को समाजिक व धार्मिक, कोमल शर्मा को शिक्षा, हिमाचल प्रदेश सुन्दर नगर से आई अमनित कौर को शिक्षा, रदौर जिला यमुनानगर से आई नेहा बाटला को शिक्षा क्षेत्र, दो बहनों तनु व हिमानी सभ्रवाल को समाजसेवा में सम्मानित किया साथ ही उन 101 बेटियों व उनके परिवारों को भी कम्बल व बेबी किट देकर सम्मानित किया। जिनके यहाँ वर्ष 2018 में बेटियाँ हुई है उन्होने बताया की कार्यक्रम में चीफ़ पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा सर्कल रंजू प्रशाद जी ने मुख्य अतिथी के रुप में शिरकत की,सी डी पी ओ बराड़ा मनीषा गागट जी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी व सभी गणमान्य लोगों ने सबसे पहले लोहडी का त्योहार लोहडी जलाकर मनाई व सभी को मूंगफली रेवडी व मक्की के दाने बांटें। कार्यक्रम में प्रयास की महिला सदस्य कुसुम चौहान, नीरू शर्मा, मन्जू कौशिक, जगजीत कौर, अनु कौशिक, प्रीती छाबड़ा, अंजु सिंह जी कार्यक्रम में विशेषरुप से शामिल हुई मुख्य अतिथि ने इस मौके पर कहा की प्रयास का बेटियों के लिये किया गया ये प्रयास बहुत ही काबिले तारीफ है। इस प्रकार के कार्यक्रम से बेटियों का हौंसला बडता है मुख्य अतिथी रंजू शर्मा व मनीषा गागट ने सभी सभी आई हुई महिलाओं व बेटियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जय पब्लिक स्कूल अधोई व डी ए वी स्कूल के बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। डी ए वी स्कूल की बच्ची मुसकान ने योगा में शानदार प्रस्तुती दी प्रयास की ओर से भाग लेने वाले सभी बच्चों को भी सम्मानित किया। प्रधान विशाल सिंगला ने कहा की प्रयास बेटियों की हौसला आफ्जाई के लिये इस प्रकार के कार्यक्रम करवाता रहेगा व इस लोहडी पर जो परिवार अपने घर बेटियों के जन्म पर लोहडी मनायेगा आने वाले समय में प्रयास उन परिवारो को सम्मानित करेगा। इस मौके पर प्रयास प्रधान विशाल सिंगला, उपप्रधान कुलदीप गुप्ता, महासचिव सुनील जैन, सचिन जैन, के एल सैनी, रामचंद्र सैनी, रजनीश मेहता, अमन गर्ग, चंचल सिंह, हंसराज,दिनेश मंगला, युवा प्रधान गगन क्कक्ड, रिदम मेहंदीरता,कीरत वधवा, शिवम खेत्रपाल व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *