जोधपुर रोड पर जोड़ चौराहा के समीप घटित हुआ हादसा

News Publisher  

g

जालोर, दिनेश पटेल : आहोर-जोधपुर सड़क मार्ग पर जोड़ चौराहा के समीप शुक्रवार शाम को विद्युत पोल से भरी ट्रेक्टर-ट्रोली अचानक हुक टूटने के कारण पलट गई। जिससे ट्रोली में सवार दो जनों की विद्युत पोल के नीचे दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए आहोर के राजकीय अस्पताल लाया गया। पुलिस के अनुसार शाम को आहोर कस्बे से विद्युत पोल ट्रेक्टर-ट्रॉली में भरकर कृषि बेरों पर विद्युत कनेक्शन के लिए उन्हें क्षेत्र के रामा गांव ले जा रहे थे। ट्रेक्टर पर चालक तथा पीछे विद्युत पोल से लदी ट्रॉली में चार रामा गांव केे चार ग्रामीण बैठे हुए थे। जोधपुर रोड पर जोड़ चौराहा के समीप अचानक ट्रेक्टर-ट्रोली का हुक टूट गया तथा ट्रॉली पलट गई। जिससे ट्रोली में बैठे रामा निवासी बाबूराम (55) पुत्र रामाराम मीणा व पताराम (35) पुत्र दूदाराम मीणा की विद्युत पोल के नीचे दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं रामा निवासी मांगीलाल पुत्र पोमाराम मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं एक अन्य को चोटें नहीं आई। सूचना पर पुलिस व ग्रामीणोंं ने मौकेे पर पहुंचकर ट्रॉली को सीधा किया तथा घायल व मृतकों को आहोर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। कृषि बेरों पर विद्युत कनेक्शन के लिए ले जा रहे थे विद्युत पोल। जानकारी के अनुसार रामा गांव के ग्रामीण कृषि बेरों पर विद्युत कनेक्शन के लिए आहोर कस्बे से पांच ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में विद्युत पोल लादकर उन्हें शाम को गांव में ले जा रहे थे। पांचों ट्रेक्टर-ट्रॉली में विद्युत पोल रखे हुए थे। इसमें से एक ट्रॉली अचानक हुक टूटने के कारण पलट गई। हादसे में दो जनों की मौत हो गई वहीं एक जना घायल हो गया। हादसे के दौरान ही आहोर पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित व पूर्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र सुथार निजी वाहन से भाद्राजून कार्यक्रम में भाग लेकर आहोर लौट रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *