पाली, विजय वैष्णव : रांकावत समाज सौराष्ट्र राजकोट का तृतीय स्नेह मिलन समारोह ईश्वरीया महादेव मन्दिर राजकोट में आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि संघवी बाबू लाल शर्मा तखतगढ़, विशिष्ट अथिति मुकेश के व्यास, फुटर दास सादडी, रघुवीर दास, अजय टांक थे। समारोह में आगन्तुक मेहमानों का साफा, दुपट्टा द्वारा सम्मान किया गया। आयोजन में सौराष्ट्र राजकोट के समाज बन्धुओ के अलावा सम्मानित वरिष्ठजनो ने भाग लिया। समाज के राष्ट्रीय प्रचारक विजय वैष्णव ने जानकारी दी कि समारोह में समाज एकता, आपसी प्रेमभाव, समाजोत्थान आदि पर विचार रखे। समारोह में समाज के कन्हैया लाल, विक्रम टी, बाबू लाल नागौरा, रमेश नागौरा, प्रकाश गोरवाल, गोविन्द गोयल, दिलीप जोशी, निर्मल टांक, पुष्कर दास रानी, विक्रम मनावत, लक्ष्मण गोरवाल, प्रकाश गोरवाल, मयूर कुमार, गिरीश कुमार, दिनेश कुमार के अलावा समाज के गणमान्य समाज बन्धुओ ने शिरकत की।
रांकावत समाज सौराष्ट्र राजकोट का स्नेह मिलन आयोजित
News Publisher