रांकावत ब्राह्मण बजरंग सेना के स्नेह मिलन में

News Publisher  

jjjजोधपुर, भरत कुमार : समाज के विभिन्न क्षेत्रों एवं पट्टियों से पधारे समाज बंधुओं के सानिध्य में राकावत ब्राह्मण बजरंग सेना के कलेण्डर के विमोचन एवं सामूहिक गोट के साथ समाज के विकास हेतु विचार व्यक्त किया गया। जिसमे समाज के वरिष्ठ जनो के अलावा जोधपुर, बीकानेर, पाली, सोजत पट्टी, लुणी पट्टी के अलावा मगरा पट्टी के प्रमुख एवं युवाओं ने अपने सुझाव दिये तथा राकावत ब्राह्मण बजरंग सेना के उद्देश्यों की सराहना करते हुए पुर्ण भागीदारी देने का फैसला लिया गया। इस आयोजन मे मगरा पट्टी के अध्यक्ष मांगीलाल बोराणा, सचिव बाबुलाल फोजी, जोधपुर समाज के राकावत देशस्थ ऋग्वैदी ब्राह्मण ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरु प्रकाश, कोषाध्यक्ष रामगोपाल, छात्रावास के देवीलाल, सेना के सदस्य मुकेश शर्मा, प्रवीण शर्मा, विरेन्द्र बागडीया, प्रवीण चांदोरा, धनसा बाकरेचा, दिनेश गिरधर, प्रदीप चांदोरा, पुखराज  दइकडा, सोनु चांदोरा, भरत जी पेशवा, राजु गाजनगढ, दिनेश गुरगुरीया, भीमदास टाक, भवर जी सोजत, प्रेम जी पाली, प्रेम  जोधपुर, गजेंद्र  गोरवाल, राजेंद्र राजमणी, राजेश मालवीय, यज्ञ प्रसाद, गायत्री प्रसाद, मनोज, राकेश  स्वामी बीकानेर, डाॅ. नरेंद्र शर्मा, संतु  राकावत, सुर्या  माधावत, राधेश्याम पेशवा, भवानी प्रसाद पेशवा, प्रकाश माधावत, ललित, राजकुमार सिसोदिया, ललित सिसोदिया, मयंक मोरध्वज, गोपेश लखेश्वरी, श्याम राकावत जोधपुर आदि समाज के गणमान्य युवा उपस्थित हुए। सभी ने अपने अपने विचार और सुझावों को व्यक्त किया। यह जानकारी जोधपुर मीडिया प्रभारी भरत कुमार राजमणी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *