अंबाला, गुरप्रीत सिंह : बैठक के उपरांत प्रयास के उपप्रधान कुलदीप गुप्ता व महासचिव सुनील जैन ने बताया की प्रयास वर्ष 2019 में भारतीय सँस्कृति व पर्व त्योहारों को लेकर “हमारी सँस्कृति हमारा स्वाभिमान” अभियान चलाएगा। इस अभियान के तहत प्रयास भारतीय सँस्कृति के प्रतीक अपने पर्व त्याहारों को मान सम्मान व धूमधाम से मनायेगा। इसके साथ ही प्रयास अपने पहले चलाये जा रहे अभियान जैसे बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मेरी बेटी मेरा अभिमान, नारी सशक्तिकरण, एक प्रयास हरियाली की ओर,एक प्रयास स्वस्थ्य भारत की ओर,एक प्रयास नेकी की ओर भी इस अभियान के साथ लगातार चलाएगा। उन्होने बताया की जनवरी माह में प्रयास 8 जनवरी से 31 जनवरी तक इन अभियानों के तहत कार्यक्रम करवाएगा जिसमें गुरुपुर्व, लोहडी, मकर संक्रांति आदि त्योहारों व कार्यक्रमों को धूमधाम से मनायेगा। इस कडी मे प्रयास सबसे पहले 8 जनवरी को “मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान” अभियान के तहत 19 वर्ष से कम उम्र की बेटियों के लिये एक जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जय पब्लिक स्कूल व जय पॉलिटेक्निकल कॉलेज अधोई के प्रागण में करवाएगा, जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की दौड प्रतियोगिता, डिसकस थ्रो, गोला थ्रो, लोंग जंप व अन्य कई प्रकार की प्रतियोगिता होगी। प्रयास श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशत्सव पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 12 जनवरी को गुरुद्वारा श्री गुरुतेग बहादुर साहिब जी बराडा में सुबह 9:30 बजे से 1:30 बजे तक करेगा। इस रक्तदान शिविर में गुरुद्वारा श्री गुरुतेग बहादर की प्रबंधक कमेटी मुख्य सहयोगी होगी प्रयास की क्षेत्रवासियों से अपील है की ज्यादा से ज्यादा इस नेक कार्य में सहयोग करें। इस बैठक में प्रयास प्रधान विशाल सिंगला, सगठन सचिव अमन गर्ग, रामचंद्र सैनी, कोषाध्य्क्ष सचिन जैन, के एल सैनी, रजनीश मेहता, बराडा युवा इकाई अध्यक्ष गगन कककड मौजूद थे।
प्रयास समाजसेवा संस्थान (रजि) बराड़ा की एक बैठक का आयोजन
News Publisher