किया 4 करोड़ रुपए के कार्यो का उदघाटन व शिलान्यास

News Publisher  

e

अंबाला, जयबीर राणा : मुलाना विधायक संतोष चौहान सारवान ने आज बराड़ा गांव में 4 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का उदघाटन व शिलान्यास कर लोगों को इसकी सौगात दी। इन विकास कार्यों में वार्ड नम्बर 1 से 5 में लगभग 26 गलियों के उदघाटन व शिलान्यास, वार्ड नम्बर 1, 3 व 11 में सामुदायिक केन्द्र, बराड़ा हरिजन बस्ती के नजदीक इंटरलोकिंग सडक़ का उदघाटन, बराड़ा गांव में शमशान घाट की चारदीवारी, शैड, बरामदा के साथ-साथ विभिन्न गलियों के निर्माण कार्यों का उदघाटन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *