अंबाला, गुरप्रीत सिंह : नेशनल हाईवे 344 पर गुरूवार सुबह मार्ग पर खड़े ट्रक में पीछे से एक मोटरसाइकिल टकरा गई। हादसे में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक की मौत व मोटरसाइकिल चालक की हालत चिंताजनक की सूचना मिली है । मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक चचेरे भाई बताए जा रहे है । वहीं बताया जा रहा है कि ट्रक खराब होने के कारण सड़क पर खड़ा था । मुलाना पुलिस ने आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी । जानकारी अनुसार गुरूवार सुबह चचेरे भाई अरूण व कमल निवासी ज मु कॉलोनी यमुनानगर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर हेमा माजरा स्थित एक फैक्टरी में अपने काम पर जा रहे थे । लेकिन वो जैसे ही कांसापुर गांव के पास पंहुचे तो मार्ग पर खडे एक ट्रक में पीछे से टकरा गए । टक्कर लगते ही दोनों चचेरे भाई लहुलूहान हालत में मार्ग. पर गिरे । दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया । हादसे में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे अरूण की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है वहीं मोटरसाइकिल चालक कमल की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे में ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया । मुलाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी।
खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल टकराने से युवक की मौत
News Publisher