पाली, राकेश लखारा : सुमेरपुर-दुजाना गांव हर साल भरे जाने वाला अनोपदास जी महाराज का मेला इस बार भी मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। जिसमे गुजरात व राजस्थान के कोने कोने से आये सैकड़ो श्रद्रालुओ ने मेले में प्रसादी व भजन संध्या का आनंद लिया और अगले दिन गांव में अनोपदास जी महाराज की रथयात्रा भी निकाली गयी। जिसमे कांतिलाल पुरोहित, शंकर माली, जालमसिंह, हंडमत सिंह इन लोगो का मेले में काफी सहयोग रहा।
अनोपदास जी महाराज का मेला संपन्न
News Publisher