अंबाला, गुरप्रीत सिंह : प्रयास समाज़ सेवा संस्थान ने अपने अभियान ‘एक प्रयास नेकी की ओर’ के तहत डेहरा सलीमपुर गांव के सरकारी स्कूल में 50 बच्चों को गर्म स्वेटर व जूते बांटे। संस्था की नाहरा डेहरा प्रभारी गुरमीत कौर व अनु कौशिक ने बताया की समाज में लोगों की मदद के लिए प्रयास ने एक प्रयास नेकी की ओर के नाम से एक मुहिम चलाई है। इस मुहिम के तहत प्रयास ने पिछले हफते अधोई गांव में 48 जरुरतमंद बच्चों को स्वेटर व जूते दिए थे। अब प्रयास ने इसी मुहिम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल डेहरा में स्कूल के प्राधानाचार्य राकेश कौशिक के नेतृत्व में स्कूल के 50 बच्चों को गर्म स्वेटर व जूते बांटे। इस मौके पर डेहरा गांव के समाजसेवी वेद छिब्बर, रघुबीर सिंह, कुसुम चौहान, प्रयास सदस्य के एल सैनी, रजनीश मेहता, गगन ककक्ड कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित रहे। प्रयास की डेहरा प्रभारी गुरमीत कौर ने बताया की आज प्रयास के इस समाजिक कार्य में डेहरा गांव के समाजसेवी वेद छिब्बर का बहुत सहयोग रहा है। प्राधानाचार्य राकेश कौशिक ने कहा की प्रयास व डेहरा गांव के लोगों के लिए ये सौभाग्य की बात है की वेद छिब्बर जैसे समाज सेवा करने वाले लोग उनके क्षेत्र के जरुरतमंद लोंगो की हर समय मदद करने के लिये तेयार रहते हैं। उन्होने बताया की आने वाले समय में भी प्रयास इस ठण्ड के मौसम में क्षेत्र के लोगों के सहयोग से लोंगों की मदद करेगा। इस मौके पर डेहरा स्कूल के प्राध्यापक नरेंद्र कुमार, रघुबीर सिंह, नवीनकुमार, सतपाल, कर्मबीर, संगम दत, पूजा कौशिक व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।
प्रयास समाज़ सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र बांटे
News Publisher