9 को पहुँचगे नेता प्रति पक्ष अभय सिंह चौटाला बराड़ा : राजबीर बराड़ा

News Publisher  

0000--अंबाला, जयबीर राणा : इनेलो बसपा परिवार गठबंधन की सांझा मीटिंग दोसड़का रेस्ट हाउस में हुई जिसमें जन अधिकार यात्रा के बराडा आगमन पर बराडा अनाज मंडी में जनसभा का आयोजन किया जाएगा । जिसको हरियाणा नेता प्रतिपक्ष जल योद्धा अभय सिंह चौटाला व हरियाणा बसपा प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारती संबोधिक करेंगे और मौaजूदा हालात से लोगो को अवगत करवाएंगे । जनसभा को लेकर इनेलो बसपा पदाधिकारियों की जिमेवारिया लगाई गई । इस मौके पर पूर्व विधायक राजबीर सिंह बराडा, इनेलो जिला अध्यक्ष शीशपाल जंधेड़ी बसपा जिला अध्यक्ष करनैल सिंह नगला, अवतार शेरगिल, अमन डकोला, कृष्ण राणा, रामगोपाल राणा, बृजपाल आधोया, राजमोहन अधोंया, मुकेश सरपंच बराडा, बाबर खान, विक्रम दुबली, धर्मवीर बराडा, दयारानी दुखेडी, विक्की मालवा,वीर सिंह, इकबाल बाजवा, सप्टर सिंह, सुभाष राणा, ठाकर सिंह, राजबीर थंबड़, पूर्व सरपंच, प्रेम जोगी, सोमनाथ मनका, भागमल मिल्क, गोल्डी अलीपुर, मोजी थंबड़, डिम्पल राणा थंबड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *