रंकण जयंती पर होगा चुनाव कार्यक्रम

News Publisher  

पाली, विजय वैष्णव : रांकावत जाति समाज संस्था गोडवाड़ बिरामी चोकी द्वारा आयोजित हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंकण जयंती समारोह दिनाक 9 दिसम्बर रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। समाज के राष्ट्रीय प्रचारक विजय वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम में संत सानिध्य श्री 108 महंत हरि दास जी महाराज, रामाज्ञा दास जी महाराज, श्रवण दास जी महाराज व मुख्य अतिथि रांकावत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र जी स्वामी दिल्ली,समारोह अध्यक्ष प्रकाश कुमार राजकोट होंगे। कार्यक्रम की पूर्व संध्या को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा व सवेरे भगवान की आरती के बाद रांकाजी बांकाजी की तस्वीर को रथ में विराजित कर भव्य वरघोड़ा व जुलूस बिरामी गाव के मुख्य मार्गो से होते हुए बिरामी गाव पहुचेगा। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण एवम असहाय व कमजोर परिवारों को नकद, कम्बल, खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी। दोपहर बाद संस्था के त्रिवर्षीय चुनाव होंगे जिसमे चुनाव अधिकारी श्री ईश्वर दास जी सिरोही को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में रांकावत समाज की गोडवाड़ की सभी क्षेत्रीय संस्थाओ के समाज बन्धुओ को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीराम दास बिरामी के अलावा सभी समाज बन्धु लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *