अंबाला, गुरप्रीत सिंह : एमएम अस्पताल मुलाना में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल के सी-ब्लाक में दाखिल मरीज ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी । मरीज का सिर नीचे पक्के रैप से टकराया। वह लहूलुहान हो गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मरीज धौंडंग गांव की मौजूदा महिला सरपंच पुष्पलत्ता का पति था। परिजनों के अनुसार मरीज तनाव में रहता था। जिसका दो दिनों से इलाज के लिए एमएम मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया था। मौके पर पंहुचकर मुलाना पुलिस ने कारवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौके पर उपस्थित मृतक के ससुर फूलचंद निवासी स भालखा साहा ने बताया कि उसका दामाद पूर्णचंद मानसिक रूप से बीमार होने के कारण 2 दिसंबर रविवार से एमएम अस्पताल मुलाना में सी-ब्लाक में दाखिल था। जोकि अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित है । मंगलवार सुबह अचानक पुर्णचंद अपने बेड से उठकर भागने लगा । फूलचंद के अनुसार उसने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन पूर्णचंद हाथ छुड़वाकर वहां से भागा व दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी । उन्होंने बताया कि पूर्णचंद का सिर नीचे सीधा जाकर पक्के रैप से पर लगा। रैप से टकराते ही पूर्णचंद का सिर फट गया व सिर से काफी लहू बह गया । जिससे पूर्णचंद की मौके पर ही मौत हो गई । शराब का अत्यधिक सेवन बना कारण, खो बैठा मानसिक संतुलन: मृतक पूर्णचंद के ससुर फूलचंद के अनुसार पूर्णचंद पिछले 3-4 सालों से शराब का अत्यधिक सेवन करने लगा था। अब वह इतना आदि हो चुका था कि शराब बिना रह नही सकता था। कई दिनों से वह तनाव में था। जिसके चलते उसे पहले भी उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था । लेकिन उसने शराब नहीं छोड़ी । पिछले कुछ समय से पूर्णचंद अपना मानसिक संतुलन खोने लगा था। अब रविवार को एमएम अस्पताल में दाखिल कराया गया था। किसी प्रकार का विवाद भी नही था। बेड से उठा ओर चल दिया परिजनों ने उसे रोका उसका हाथ भी पकड़ा लेकिन वह हाथ छुडवाकर छत से छलांग लगा गया। जांच अधिकारी कमलजीत सिंह: मृतक पूर्णचंद मानसिक रुप से बीमार था। उसके ससुर फूलचंद के ब्यानों के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है ।
एमएम अस्पताल में मरीज ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग
News Publisher