अहमदाबाद, नरेन्द्र पाण्डेय : गुजरात छठ परमेश्वरी घाट मे उत्तर भारतीयों के द्वारा मनाये जाने वाला दिपावली त्योहार पूरा होते ही ऐसे ही एक और महापर्व छठ पूजा का त्योहार आता है जिसका आयोजन पंडित ओमप्रकाश तिवारी के आगीवानी मे छठ व्रतधारियो के लिये उत्तर भारती हिन्दीवासी ज़िसमे मूलरुप से बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश एवं झारखण्ड प्रदेश के भिन्न भिन्न राज्यो के ज़रिये समाज के साथ मिलकर उनके लिये ज़ो व्यवस्था किया गया वह बहुत ही बढ़िया और उचित सुविधा प्रदान किया गया ज़िसमे आगेवानीयो मे समाजसेवी श्री सुरेन्द्र पाण्डेय, रामभाई यादव,वीरेंद्र मांझी, शिवकुमार सिंह, सुभाष पासी, ऊमेश यादव, विश्वकर्मा मांझी, ग्यानेद्र तिवारी, राम आशीष यादव, भूषण पासी, शाहनी राजभर, रामनिवास, विरुभाई जैसवाल, नवनिस तिवारी, अवनिस तिवारी, रवी तिवारी, ज़ितेन्द्र त्रीपाठी, ड्रा धर्मेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र मिश्रा, रामाश्रय राजभर, प्रेमभाई, अमित मिश्रा, हरिलाल यादव, लखनलाल यादव, अनिल गुप्ता, पंकज पाण्डेय, प्रविन पाण्डेय, संजय तिवारी सुभाष सिंह ऐसे सेंकडो समाज सेवी मिलकर इस महापर्व को धूमधाम से मिलकर मनाये साथी ही रातभर छठ मईया का भजन उत्साह पूर्वक लोगो ने गाया, रविन्द्रनाथ गुप्ता जी एवं प्रेमभाई, हरेराम अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर व्रतधारियो एवं मेला मे आये लोगो को चाय पानी भोजन की सेवा प्रदान पूरी निष्ठा के साथ पूरा किया। इस छठ परमेश्वरी घाट पर 100 की संख्या मे शुरुआत किया गया था आज से 10 वर्ष पहले मगर पंडित ओमप्रकाश तिवारी के अगुआई मे आज हजारो कि संख्या मे लोगो का मेला लगता है। अहमदाबाद के अन्दर यह घाट बहुत बडा है छठ मईया एवं सूर्य आराधना के भक्तो के लिए. छठ मईया सबकी मनोकामना पूरी करे, पूरी निष्ठा के साथ यही विनती है।
सूर्य आराधना का महापर्व “छठ पूजा”
News Publisher