जोधपुर, वैष्णव : रांकावत समाज की युवा रांकावत संस्था जोधपुर के निर्विरोध चुनाव में पंकज चाष्टा बंबई को संस्था का अध्यक्ष बनाया गया। पूर्व अध्यक्ष मनोहर दास गोयल ने अपनी कार्यकरिणीं को भंग कर नये अध्यक्ष को पद भार दिया व अपनी नवीनतम कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें मनोहर दास गोयल व राजेश कुमार तूकारिया को संरक्षक सुरेन्द्र बागरेचा को संयोजक, रमेश बागरेचा को सचिव, योगेंद्र उदेशा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तुलसी दास चांदोरा को कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र कोटेचा को सह सचिव, चंचल उदेशा को संस्था महिला प्रबन्धक, हस्ती मल चांदोरा को अंकेक्षक, महेंद्र उदेशा को संस्था सह प्रबन्धक, महावीर बागरेचा को कार्यक्रम प्रबन्धक व नवरत्न खटोड़ को क्षेत्रीय प्रबन्धक नियुक्त किया गया। श्री चाष्टा के अध्यक्ष बनने पर समाज बन्धुओ ने श्री चाष्टा व इनकी कार्यकारिणी को बधाइयां दी।
जोधपुर के निर्विरोध चुनाव में पंकज चाष्टा अध्यक्ष बने
News Publisher