शहीद हुए जवानों की याद में राष्ट्र जागरण मंच द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम

News Publisher  

122अंबाला, गुरप्रीत सिंह : मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में राष्ट्र जागरण मंच द्वारा एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्यअतिथि मुलाना विधायक संतोष चौहान सारवान, विशिष्ट अतिथि अनमोल खेत्रपाल, नरेन्द्र गुज्जर, वरिन्द्र मलिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने शामिल होकर आंतकी हमले में शहीद जवानों की कुर्बानी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान को याद किया। राष्ट्र जागरण मंच संस्थापक अमरेन्द्र सिंह रोबिन, प्रदेशाध्यक्ष जरनैल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, जिला प्रधान मोहित शर्मा, उपप्रधान रविन्द्र सिंह, चेयरमैन प्रवीण चौहान, महिला उपाध्यक्ष वीरमति, हलका प्रधान गुरदीप सिंह गाबा व सतीश गर्ग आदि द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को 26 नवंबर को मुंबई के आंतकवादी हमले से अवगत करवाते हुए संतोष चौहान सारवान ने कहां कि 26 नवंबर 2008 में मुंबई के मशहूर ताज और ट्राइडेंट होटल में आंतकवादी घुस गए थे और सैकड़ों लोगों को तीन दिन तक बंधक बनाए रखा था। इस हमलें में 166 लोगों की मौत तथा लगभग 300 लोग घायल हो गए थे। इस मौके पर विधायक ने मंच को 2 लाख 51 हजार रूपए दान देने की घोषणा की। रविन्द्र मलिक व नरेन्द्र गुज्जर ने अपने संबोधन में कहां कि वीर-जवानों की शहीदियों के कारण ही हम आज खुले में सांस ले रहे है। समय-समय पर देश पर कई आपधाएं आई, जिसका हमारें देश के जवानों ने अपनी जान पर खेलकर मुहंतोड़ जवाब दिया। राष्ट्र जागरण मंच द्वारा करवाएं गए श्रद्धांजलि कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहां कि इस तरह के कार्यक्रमों से जहां शहीदों के परिवार के लोगों को हौसला मिलता है, वहीं इस प्रकार के आयोजनों से भावी पीढ़ी को सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने की भी प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में पंजाबी गायक लबप्रीत सिंह ने देश भक्ति के गीतों से खूब समां बांधा तथा एसएमएस स्कूल के विद्यार्थियों ने लधु नाटिका पेश कर 26/11 के हमले की याद को ताजा कर दिया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जहां हरजिन्द्र सिंह, राजेन्द्र शर्मा, जरनैल सिंह, अमरजीत सिंह गुलाटी, हरीश चावला  सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे, वहीं एसडीएम बराड़ा गिरीश कुमार, एसएचओ रमेश कुमार, बीडीपीओ सुमन कादियान, उप चैयरमेन  सुरजीत सिंह, अजय वालिया, विशाल सिंगला, बलवंत मेहता, मुलाना सरपंच नरेश चौहान, कुलराज शर्मा, शक्ति चानना, पार्षद दीपक बाजवा, जसविंदर सिंह , जग्गी, परमजीत सिंह दातला व तमन्ना शर्मा सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *