चैयरमेन तरलोचन शर्मा को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

News Publisher  

wwwww

अंबाला, जयबीर सिंह : राष्ट्रीय किसान संगठन द्वारा आज नई अनाज मंडी में किसानों के द्वारा किसान रेस्ट हाउस में मीटिंग का आजोजन किया गया जिसमें आढ़तियों के द्वारा किसानों के साथ किये जा रहे अपनी मर्जी से तोल में व ओर गलत कामो की हेर फेर को लेकर मार्किट कमेटी के चैयरमेन  तरलोचन शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमे प्रत्येक बोरी पर 1 रुपए अतरिक्त तोर पर लिया जा रहा है जो की गैरकानूनी है और न ही यह सरकार के द्वारा बनाया गया कोई कानून है। आढ़ती अपनी मर्जी से किसानों पर ये नियम लागू कर रहे है जो कि सरासर गलत है। इसके साथ ही किसानों ने मांग की है कि आढ़ती की ओवर बिलिंग भी रोकी जाए ओर प्रत्येक मंडी की दुकान पर कंप्यूटर कंडा होना चाहिए। जिससे निर्धारण माप से अधिक ना तोला जा सके क्योंकि ज्यादातर किसान पढे लिखे नही है जिस कारण किसान फर्सी कंडे की तुलाई को नही जांच पाते और इस प्रकार की तुलाई के कारण किसानों को बहुत नुकसान होता है। इससे किसानों का सोशन नही होगा ओर सही तुलाई होगी। इस मोके पर राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रधान जयसिंह राणा, जंगबीर राणा, प्रेम राणा, काका अधोया, राजमोहन राणा, जसवंत मास्टर, विक्रम सिंह, राजबीर सिंह, डिम्पल थंबड़, मोजी थंबड़, कृष्ण राणा, बीर सिंह, अमरजीत सिंह, राजिंदर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *