बैन की गई दवाईयां कैमिस्ट करें वापिस नहीं तो की जाएगी कार्रवाई

News Publisher  

2222
अंबाला, गुरप्रीत सिंह : कस्बा स्थित फूड फाऊंडरी रेस्टोंरेट में कैमिस्ट एसोसिएशन सदस्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कैमिस्ट एसोसिएशन बराड़ा प्रधान प्रदीप गुप्ता बराड़ा ने की। जिसमें ड्रग कंट्रोलर अफसर प्रवीण कुमार के आदेश पर प्रधान प्रदीप गुप्ता ने कहा कि बैन की गई दवाईयों की सेल न करें जल्द ही इनकी होल सेलरों को वापासी कर दें। अगर बैन की गई दवाइयों को कोई बेचता पाया गया तो तत्तकाल प्रभाव से कार्रवाई होगी। सभी के पास बैन की गई दवाओं की लिस्ट आ चुकी है। ड्रग कंट्रोलर प्रवीण कुमार ने बताया कि मिसाप्रोट व अल्प्राजोलाम गोलिया कोई मेडिकल स्टोर संचालक बेचता मिला तो लाइसेंस भी सस्पेंड हो सकता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कैमिस्टों पर औचक दौरा किया जाएगा। इस मौके पर केशियर नवीण निश्चल वर्मा, अनिल दुआ, राजेश छाबडा़, मुकेश पाहवा, प्रकाश गुप्ता, प्रदीप छाबड़ा, वरिंदा मेडिकोज, अत्री मडिकोज, लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, विशाल बराड़ा, मुलाना, उगाला, अधोया, बराड़ा व तंदवाल गांव स्थित मेडिकल स्टोर संचालक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *