जोधपुर, गजेन्द्र रांकावत : अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन द्वारा प्रमाणित बीएलएस, एसीएलएस कोर्स का जी इमरजेंसी केअर एवं ट्रेनिंग जोधपुर द्वारा तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कोर्स का आयोजन वसुंधरा हॉस्पिटल एवं हार्ट सेंटर में किया गया। संस्थान की ओर से आए कोर्स कॉर्डिनेटर एवं इंस्ट्रक्टर राकेश जोशी ने बताया कि यह कोर्स हार्ट अटैक के समय दिया जाने वाला एक मात्र सीपीआर एवं उस से सम्बंधित है तथा इससे भविष्य में अस्पताल एवं समुदाय के लोगो को काफी लाभ होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर संजय मकवाना द्वारा किया गया। संस्था के निदेशक एवं इंस्ट्रक्टर गजे सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 25 नर्सिंग स्टाफ एवं डॉक्टर्स ने सफलतापूर्वक इस कोर्स को किया। कार्यक्रम के दौरान अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के इंस्ट्रक्टर डॉक्टर भरत, डॉक्टर अंकुर, डॉक्टर प्रियंका, डॉक्टर कमलेश, मनोज, दिनेश चौधरी आदि ने अपना लेक्चर दिया अंत मे राकेश जोशी ने वसुंधरा हॉस्पिटल एवं आए हुए समस्त लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बीएलएस, एसीएलएस कोर्स का आयोजन
News Publisher