रायपुर, महावीर प्रसाद : मारवाड़। ग्राम बर में रायपुर उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देते हुए बर में मेगड़दा रोड़ पर एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा चलाये जा रहे क्लिनिक सहित मेडिकल स्टोर को सीज किया हैं वही झोलाछाप डॉक्टर को मौके पर पहुँची बर चौकी पुलिस ने हिरासत में लिया हैं। जाँच में झोलाछाप डॉक्टर अर्जुन मंडल जो की बाहरवीं पास पाया गया जिसने मेगड़दा रोड़ पर एक मेडिकल स्टोर भी खोल रखा था एवं मरीजो का ईलाज कर दवाईया भी बेच रहा था वही जाँच में मेडिकल स्टोर का लाईसेंस भी किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पाया गया बताया जा रहा हैं कि अर्जुन मंडल जोकि मुख्य रूप से बंगाल का रहने वाला हैं लेकिन वह पिछले कई सालो से मेगड़दा ग्राम में रह रहा हैं और मरीजों का ईलाज भी करता था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं, वहीं इस कार्यवाही से ग्रामीण इलाको में क्लिनिक खोल कर बैठे कई झोलाछाप डॉक्टरो मे हङकंप भी मच गया है और अपने क्लिनीक बंद करके रफू हो गये हैं।
झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर किया क्लिनिक सीज
News Publisher