बीजेपी को छोड़कर इनेलो मे हुए शामिल पूर्व सरपंच

News Publisher  

7777

अंबाला, जयबीर सिंह : अलीपुर गांव में इनैलो पार्टी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक राजबीर सिंह बराड़ा ने की। जबकि बतौर मुख्यातिथि में हरियाणा के पूर्व मुख्यमन्त्री ओमप्रकाश चोटाला जी के पौत्र ओर नेता प्रतीपक्ष जल योद्धा अभय सिंह जी चोटाला के पुत्र  इनैलो युवा नेता व भारतीय जिमनास्टिक्स महासंघ के उपाध्यक्ष करण सिंह चौटाला ने शिरकत की। जहां युवाओं ने पूर्व युवा जिलाध्यक्ष मनदीप सिंह की अगुवाई में करण चौटाला का जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए करण सिंह चौटाला ने कहा कि महाभारत के युद्ध में पांच पांडवों ने सच्चाई के दम पर विजय प्राप्त की। हम चौटाला परिवार के पांच पांडव भी सच्चाई की लड़ाई जीत कर दिखाएंगे। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के द्वारा एक ब्यान में दिग्विजय चौटाला को बच्चा कहे जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि अनिल विज हम चारों भाईयों से किसी भी मुद्दे पर डिबेट में जीत कर दिखा दें तो माने । अनिल विज केवल ट्वीट कर सकते है । विकास से उनका कोई लेना देना नहीं । उन्होंने कहा कि बसपा- इनैलो गठबंधन से भाजपा सरकार घबरा गई है । जनता में बढ़ते इनैलो के जनाधार से आने वाले दिनों में उन्हे इनैलो बसपा की सरकार बनती साफ साफ दिखाई देने लगी है।  पूर्व युवा जिलाध्यक्ष सरदार मनदीप सिंह बोपाराय, जिलाध्यक्ष शिशपाल जंधेडी, हल्का प्रधान अवतार सिंह शेरगिल, युवा हल्का प्रधान टोनी सैहला, जगदीप गोला, राजेन्द्र कोकी दोसडक़ा, बाबर खान, श्री पाल जैन, सुरजीत सिंह व विक्कि गोकलगड, डिम्पल थम्बड, अशोक, सहित भारी संख्या में इनेलो कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व सरपंच संजय अलीपुर ने थामा इनैलो का हाथ, कहा घर वापसी हुई:। कार्यक्रम के दौरान अलीपुर गांव के पूर्व सरपंच ने भाजपा का साथ छोडक़र अपने साथियों सहित इनैलो पार्टी का दामन थाम लिया है । उन्होंने अलीपुर पंहुचे करण सिंह चौटाला का चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत कराया ओर भाई राजबीर सिंह पूर्व विधायक को पगडी पहनाकर उन का स्वागत किया संजय ने कहा कि अब उनकी घर वापसी हो चुकी है । इनैलो पार्टी में शामिल होकर उन्होंनेे आनेेवाले चुनावों में राजबीर सिंह बराड़ा का तन, मन, धन से साथ देने की बात कही ।  करण चौटाला ने उनका इनैलो पार्टी में स्वागत किया व उनको पार्टी में पूरा मान सम्मान देने की बात कही। बतां दे कि सजंय अलीपुर 2014 के विधानसभा चुनावों के समय में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे इससे पहले वो काग्रेस पार्टी में वरुण मुलाना के बहुत करीबी माने जाते थे। अब उन्होंने इनेलो पार्टी ज्वाईनिंग की है। इस प्रोग्राम के बाद करण चोटाला जी अवतार सिंह शेरगिल हल्का प्रधान के निवास स्थान साहा पहुंचे वहां पहुंचने पर पत्रकारों ने युवा वर्ग के बारे मे बात की जिसमें उन्होंने कहा कि आज का युवा इस सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी की मार झेल रहा है ओर इस कारण वो नशे की गर्त में उतरता जा रहा है उनकी ओर से युवाओं को संदेश हैं नशे की चपेट से दूर रहे खेलों पर ध्यान दे खेलो से हमारा आपसी भाईचारा बढ़ता हे बेरोजगारी पर उन्होंने कहा की सरकार आने पर बेरोजगारी को समाप्त कर दिया जायेगा हर घर में रोजगार दिया जायेगा किसानों के बारे में बात करने पर कहा कि अाज का किसान इस सरकार की मार झेल रहा है अभी तक गन्ने की बकाया पेमंट नहीं हुई हैं किसान पेमंट के लिऐ मारा मारा फिर रहा मगर सरकार आने पर किसानों को किसी प्रकार कि दिक्कत नहीं होगी समय पर फसलों की राशी किसान को दी जाएगी अब तो किसान और कमेरा वर्ग इक्कठे हो गए है। एसवाईएल के मुदे् पर उन्होंने कहा कि हम अपने हिस्से का पानी लेके रहेंगे चाहे जो मर्जी हो जाऐ यह मुदा् किसी अकेले इंसान का न होकर सभी प्रदेशवासियों का है हमारे बजुर्गो ने यह केवल अपने लिऐ नहीं किया था यह हमारी अाने वाली पीढ़ीयों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिये किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *